सार्थक संवाददाता लखनऊ
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती 28 अप्रैल को महिला के साथ हुई लूट में शामिल एक महिला सहित दो लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके ऊपर पूर्व में भी मुकदमें पंजीकृत है। दिनदहाडे महिला के कान से कुण्डल छीन कर फरार हो गये थे। वादी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों का पता लगाने में जुटी थी। आज सुबह तीनो अभियुक्तों को कबीरपुर से पहले इन्दिरा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त अपाचे मो...