अग्निशमन अधिकारी द्वारा विशेष टीमें बनाकर बारीकी से किया गया निरीक्षण - संभाला मोर्चा
-
By Admin
Published - 27 May 2024 130 views
अग्निशमन अधिकारी द्वारा विशेष टीमें बनाकर बारीकी से किया गया निरीक्षण - संभाला मोर्चा
लखनऊ
*विगत दिनों में हुए अग्नि कांडों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार ने 8 टीमें गठित कर स्वम मोर्चा संभाला*
हाल ही में गुजरात में गेम जोन एवं दिल्ली में हुए चाइल्ड केयर हॉस्पिटल की घटनाओं को देखते हुए अलर्ट मोड में आए मुख्य अग्नि शमन अधिकारी लखनऊ ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए लखनऊ में संचालित विभिन्न गेम जोंस का जायजा लिया एवं वहां के अधिभोगी एवं स्वामियों को किसी भी तरह की अग्नि दुर्घटना होने पर जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निकास मार्ग एवं पहुंच मार्ग को अवरोध मुक्त रखा जाए तथा वहां स्थापित अग्नि शमन व्यवस्थाओं के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही शनिवार को उन्होंने स्वयं व उनके द्वारा गठित टीमों लखनऊ जनपद के विशेष रूप से निम्नलिखित प्रतिष्ठानों
1. कंगारू पार्क
2. फ़ंचूरा
3. हेमलेस
4.स्काई जम्पर
5. क्राउन माल
6. फन अनलिमिटेड गेम जोन
7. 5डी मोशन थियेटर
8. नेल्सन हॉस्पिटल
9. नीरा हॉस्पिटल
10. लमिनसन होटल
11. दमसन फिल्म होटल
12. मां दुर्गा गेस्ट हाउस
13. मस्ती जोन
14.फन सिटी फिनिक्स मॉल
का सुरक्षा की दृष्टि से बारीकी से निरीक्षण किया गया
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ अबू धाबी से राजधानी लखनऊ के अदानी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास
-
लखनऊभीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने किए इंतजाम राहगीरों के लिए नगर निगम बनाएगा कुलिंग सेंटर
-
*सनातन धर्म के अनुसार हनुमान जी की भगवान श्री राम से पहली बार मुलाकात ज्येष्ठ महीने के मंगलवार के दि
-
अग्निशमन अधिकारी द्वारा विशेष टीमें बनाकर बारीकी से किया गया निरीक्षण - संभाला मोर्चा लखनऊ