स्मैक की लत ने बनाया लुटेरा, एक महिला सहित दो बदमाश गिरफ्तार
-
By Admin
Published - 02 May 2025 81 views
सार्थक संवाददाता लखनऊ
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती 28 अप्रैल को महिला के साथ हुई लूट में शामिल एक महिला सहित दो लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके ऊपर पूर्व में भी मुकदमें पंजीकृत है। दिनदहाडे महिला के कान से कुण्डल छीन कर फरार हो गये थे। वादी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों का पता लगाने में जुटी थी। आज सुबह तीनो अभियुक्तों को कबीरपुर से पहले इन्दिरा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल व घटना के दौरान लूटी की गयी कान का कुण्डल भी ज्वैलर्स की दुकान से बरामद कर लिया है। बीती 28 अप्रैल को गोसाईगंज थाना क्षेत्र अर्न्तगत पीजीआई थाना निवासी आदित्य कुमार रावत अपनी मॉ को लेकर मोटरसाईकिल से अपने घर वापस आ रहे थे। तभी सुल्तानपुर रोड पर ग्राम कबीरपुर के पास पीछे से आ रही अपाचे मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति ने झपट्टा मारकर आदित्य के मॉ के कान का कुण्डल झपट कर फरार हो गये। आदित्य ने घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी। दिनदहाडे महिला के साथ हुई छिनैती की घटना से पुलिस हरकत में आई। अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरांे को खंगाला गया। जिसमें में साक्ष्यों व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को सुबह घटना में शामिल शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम पता बीबीडी थाना अर्न्तगतत नूरपुर बेहटा निवासी अर्जुन रावत, गोसाईगंज थाना अर्न्तगत मीसा निवासी उदयराज व सुशान्त गोल्फ सिटी स्थित निलमथा निवासी मोहिनी रावत बताया। अर्जुन रावत पर गोसाईगंज, बीबीडी, बाराबंकी में पूर्व में भी मुकदमा पंजीकृत है।डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि पकडे अभियुक्त अर्जुन व उदयराज स्मैक के आदी है तथा महिला अभियुक्ता अर्जुन की बहन है जो कि चोरी व लूट के सामानो को अलग अलग ज्वैलर्स के यहॉ जा कर बेचती थी महिला साथ में होने के कारण ज्वैलर्स को शक नहीं होता था। डीसीपी द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का ईनाम की घोषणा की गयी है।
सम्बंधित खबरें
-
सार्थक संवाददाता लखनऊ राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती 28 अप्रैल को महिला के साथ
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन हेतु शादी-विवाह प
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन हेतु शादी-विवाह प
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना दही पुलिस द्वारा दस हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त को
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना दही पुलिस द्वारा दस हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त को
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को ग