बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
-
By Admin
Published - 02 May 2025 12 views
सार्थक संवाददाता उन्नाव
थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर 84 द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार को थाना फतेहपुर चौरासी को दूरभाष पर सूचना मिली कि सरकार ढाबा तकिया से पहले रोड के दाहिनी तरफ एक कार खंदक मं पलट गई है। प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो दो व्यक्ति मो0 सलमान पुत्र अजीज उम्र करीब 25 वर्ष निवासी किसान टोला वार्ड नं0 06 सण्डीला थाना सण्डीला जनपद हरदोई व शमशाद पुत्र जाकिर उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम सीसी थाना औरास जनपद उन्नाव कार नं0 MH02 AL6684 होंडा सिटी के पास घायल अवस्था में पडे हैं तथा उनके पास एक काले रंग की बकरी जिसका मुंह टेप से बंधा हुआ है । घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस की मदद से CHC F84 भिजवाया गया एंव बकरी के मुंह से टेप को हटाकर कार को जेसीबी की मदद से निकलवाया गया । घायल व्यक्ति ने बकरी के बारे में पूछने पर बताया बृहस्पतिवार को समय करीब 12.00 बजे हम लोग थाना आसीवन क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला अफगान से बकरी को चुराया है तथा हमारा साथी फुरकान पुत्र बकाई निवासी जिगनिया सैंता थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव मौके से भाग गया था । तत्पश्चात थाना आसीवन जनपद उन्नाव से जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अनवर शाह पुत्र समीर शाह निवासी मोहल्ला अफगानी कस्बा कुरसठ थाना आसीवन जनपद उन्नाव द्वारा थाना आसीवन पर बकरी चोरी की सूचना दी गयी थी । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद चोरी की बकरी व होंडा सिटी कार बरामद की गयी है । अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।
सम्बंधित खबरें
-
सार्थक संवाददाता लखनऊ राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती 28 अप्रैल को महिला के साथ
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन हेतु शादी-विवाह प
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन हेतु शादी-विवाह प
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना दही पुलिस द्वारा दस हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त को
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना दही पुलिस द्वारा दस हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त को
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को ग