डकैती का इनामिया शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-
-
By Admin
Published - 22 May 2025 9 views
कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व पीली, सफेद धातु के आभूषण बरामद।
सार्थक संवाददाता लखनऊ
पच्चीस मार्च को गंगाराम पुत्र सरजू नि० ग्राम भैदुआ थाना मोहनलालगंज लखनऊ द्वारा मोहनलालगंज पुलिस को सूचना देकर बताया गया था कि चौबीस मार्च की रात समय करीब 11:45 Pm के आस-पास उसकी छत पर तीन चार लोगो की चलने की आवाज आयी तथा बहुत फायर जैसी आवाज आयी, जिससे वह व सभी लोग छत पर पहुँचे, जहाँ घर के पीछे खेत में एक आदमी को कुछ लोग घसीटते हुए ले जा रहे थे व मेरी छत पर खून की भारी मात्रा पड़ी हुई दिखी। सूचना पर थाना मोहनलालगंज पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल चार टीमों का गठन किया गया था पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों रामचन्द्र उर्फ छोटू पुत्र दीनबन्धु नि० दम्मन बेलवा थाना सकरन सीतापुर, कमलेश पुत्र भगवानदीन नि० दम्मन बेलवा थाना सकरन सीतापुर,. बाबू राम पुत्र राम सहाय निवासी ग्राम खपूरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर , झब्बू उर्फ सेठ पुत्र बदलू निवासी ग्राम जालिमपुर मडौर थाना तम्बौर जिला सीतापुर,. अभिलाख लोनिया पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम खपूरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, शिब्बू उर्फ विकास पुत्र कमलेश नि० दम्मन बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर व सतीश सोनी पुत्र राजू सोनी निवासी मकान नं. एल०एस०-2/532 सेक्टर-एफ जानकीपुरम लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शातिर अभियुक्त बुचऊ प्रधान उर्फ रामजीवन घटना के पश्चात लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा 25000/- रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था। बुधवार को मुखबिर की सूचना से अभियुक्त बुचऊ प्रधान को गौरा तिराहा थाना क्षेत्र मोहनलालगंज से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जामा तलाशी के दौरान पहने पैन्ट से दो लाल रंग की एक छोटी थैली मिली जिसमें गहने रखे थे। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमन्चा की बरामदगी के कारण ARMS ACT थाना मोहनलालगंज लखनऊ पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया चौबीस मार्च को उनके द्वारा भैदुआ में डकैती की योजना बनायी गयी थी। वह सभी खेत से होते हुए गंगाराम के घर पहुंचे तथा छत पर चढ़े थे सभी के पास अवैध तमन्चे थे उसी बीच आपसी कहासुनी में एक अभियुक्त को गोली लग गयी, गोली चलने की आवाज से घर के लोग जग गये जिससे वह अपने घायल साथी को लेकर भाग गये। ज्यादा खून बहने से घायल अभियुक्त की मृत्यु हो गयी जिस कारण अन्य अभियुक्तगणों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मृतक के पैरो में लगी गोली की जगह को किसी शार्प चीज से खरोच दिया गया जिससे पता न चलने पाये कि गोली लगी है। जिसके उपरान्त शव को गोपाल खेड़ा में पुवाल से ढंक दिया गया तथा उक्त हादसे को आत्महत्या दिखाने हेतु अगले दिन गोपालखेड़ा रेलवे पटरी पर शव को डाल दिया गया जिससे शव रेल से कट गया जिसके बाद दोबारा भी शव को रेलवे पटरी पर रख दिया गया जिससे शव क्षत विक्षत हो गया अभियुक्तगणों द्वारा मृतक की मोटरसाइकिल व मोबाइल गेंहूं के खेत में रख दिया गया था 26मार्च को गोपालखेड़ा रेलवे पटरी पर मृतक का शव पाया गया जिसके पश्चात मृतक का नाम सुशील चौहान पुत्र सोनेलाल नि० दम्मन बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर पाया गया। जिसके विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट सहित करीब 10 अभियोग दर्ज थे।अभियुक्त चोरी करने से पहले एक दो व्यक्ति को गांव में भेजकर रैकी करते थे। अभियुक्तगणों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। घटनास्थल से करीब 2 किमी पहले किसी खेत में यह लोग अपनी मोटरसाइकिल छिपा देते थे तथा अपने कपड़े वहीं निकाल कर अण्डरवियर बनियान पहन कर जाते थे तथा शरीर में चिकनाहट वाला कोई तेल लगा लेते थे तथा एक गमछा लपेट कर जाते थे तथा घटनास्थल पर हमेशा खेतो के रास्ते से ही जाते थे कभी सड़क से नहीं आते जाते थे जिससे की सीसीटीवी से बच सकें। साथ ही साथ यह भी देखते थे कि उस घर के आसपास किस किस तरफ रास्ते हैं, पुलिस चौकी या थाना उस जगह से कितनी दूरी पर है। लोग कब तक सो जाते है। एन्ट्री व एक्जिट प्वाइंट तय करते थे। किसके पास कौन सा हथियार होगा। अभियुक्तगणों द्वारा घटना हमेशा अंधेरी रात में की जाती है।गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
सम्बंधित खबरें
-
कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व पीली, सफेद धातु के आभूषण बरामद।सार्थक संवाददा
-
सार्थक संवाददाता लखनऊ थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा सफेद धातु की लूटी गयी चैन को बरामद करते हुए
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्त
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त 01 अदद अवै