हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
-
By Admin
Published - 22 May 2025 3 views
सार्थक संवाददाता उन्नाव
थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना गंगा घाट प्रभारी निरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21.05.2025 को वादी विक्रम निषाद पुत्र स्व0 श्रीलाल नि0 चन्दन घाट जाजमऊ थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव नें थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव पर आकर सूचना दि कि दिनांक 21.05.2025 को रात्रि 02.00 बजे 01.रामऔतार पुत्र पोखर 02.अभिषेक 03.विशाल पुत्रगण रामऔतार निवासीगण चन्दन घाट जाजमऊ थाना गंगाघाट उन्नाव मेरे घर में अवैध तमंचा लेकर आये गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे । हम सब अपनी जान बचाने को भागे तो उक्त लोगों ने मेरे भजीते को दौड़ाकर अवैध तमंचा से गोली मार दी । जिससे भतीजे सुमित को गोली लगी । पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया । कई राऊड हवाई फायर कर उक्त लोग भाग गये । प्राप्त सूचना पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 288/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/333/109 बीएनएस बनाम 1. रामऔतार पुत्र पोखर 2. अभिषेक पुत्र रामऔतार 3. विशाल पुत्र रामऔतार निवासीगण चन्दन घाट जाजमऊ थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। दिनांक 21.05.2025 को उ0नि0 विनय कुमार यादव मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्त अभिषेक निषाद पुत्र रामऔतार उम्र 19 वर्ष निवासी चन्दन घाट रतीरामपुरवा जाजमऊ थाना गंगाघाट उन्नाव को कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर बरामद कर गंगापुल के नीचे गिरफ्तार किया गया।
सम्बंधित खबरें
-
कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व पीली, सफेद धातु के आभूषण बरामद।सार्थक संवाददा
-
सार्थक संवाददाता लखनऊ थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा सफेद धातु की लूटी गयी चैन को बरामद करते हुए
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्त
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त 01 अदद अवै