शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार-कब्जे से एक चैन सफेद धातु बरामद
-
By Admin
Published - 22 May 2025 6 views
सार्थक संवाददाता लखनऊ
थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा सफेद धातु की लूटी गयी चैन को बरामद करते हुए एक अभियुक्त सुदैफ अली उर्फ समर पुत्र शाबिर अली निवासी मऊ मोहनलालगंज थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष थाना पीजीआई लखनऊ को लंका मैदान थाना पी०जी०आई० लखनऊ से पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूर्व से पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित घटना का अनावरण किया। पी०जी०आई० पुलिस ने बताया पूर्व से दर्ज अभियोग में नामित अभियुक्त सुदैफ अली उर्फ समर पुत्र शाबिर अली की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा पर गठित टीम द्वारा अभियुक्त सुदैफ अली उर्फ समर को शनि मंदिर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को मुखबिर ने आकर बताया कुछ दिन पूर्व जिन व्यक्तियो के द्वारा लंका मैदान में एक लडके से मारपीट कर सफेद धातु की चैन छीनी थी उसमे से एक लडका शनि मन्दिर के नहर रोड पर दारू के ठेके के पास खडा है जिसके पास लूटी गयी चैन भी है। मुखबीर की सूचना उ0नि0 मय हमराह उक्त बताये गये स्थान पर पहुंचे तो पुलिस वालो ने मौके पर ही उस व्यक्ति को पकड लिया।पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो अपना नाम सुदैफ अली उर्फ समर पुत्र शाबिर अली निवासी मऊ मोहनलालगंज थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष बताया, व जामा तलाशी से पहने नैकर से जामा तलाशी लेने पर बांये जेब से 01 अदद सफेद धातु की चैन प्राप्त हुई। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियोग शातिर अपराधी है जिसका पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास है।
सम्बंधित खबरें
-
कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व पीली, सफेद धातु के आभूषण बरामद।सार्थक संवाददा
-
सार्थक संवाददाता लखनऊ थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा सफेद धातु की लूटी गयी चैन को बरामद करते हुए
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्त
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त 01 अदद अवै