शव अंत्येष्टि स्थल के हो रहे निर्माण के निरीक्षण में पहुंचे जिला विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी- निर्माण सही पाया
-
By Admin
Published - 22 May 2025 66 views
सार्थक संवाददाता लखनऊ
सरोजनीनगर विकास खंड के ग्राम खटोला में शव अंत्येष्टि स्थल के निर्माण निरीक्षण में गुरुवार को जिला विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी पहुंचे जिन्होंने निरीक्षण में निर्माण सही पाया। ग्राम पंचायत खटोला राजस्व गांव रतौली के खसरा संख्या 146 जो श्मशान में दर्ज है जिस पर ग्राम प्रधान खटोला संतोष राजपूत द्वारा तेइस अप्रैल से पारित प्रस्ताव के आधार पर शव अंत्येष्टि स्थल का निर्माण प्रारंभ कराया गया था किंतु कुछ लोगों द्वारा व्यवधान डालने के उद्देश्य से इसके गलत निर्माण कराए जाने की बात कह कर खंड विकास अधिकारी व तहसील में शिकायत की थी। करायी गयी जांच में शिकायत को गलत पाया गया। पिछले समाधान दिवस में संतोष राजपूत ग्राम प्रधान खटोला तहसील पहुंचकर जनसुनवाई कर रहे जिला अधिकारी विशाल जी से उक्त निर्माण कराए जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी जिसके क्रम में गुरुवार को उन्होंने पुनः निर्माण कार्य पुलिस सुरक्षा में प्रारंभ कराया। गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे जिला विकास अधिकारी लखनऊ ,खंड विकास अधिकारी सरोजिनी नगर व एडिओ पंचायत विकासखंड सरोजिनी नगर खटोला गांव पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया जहां पर हो रहे अंत्येष्ठि स्थल के निर्माण को उन्होंने सही पाया
सम्बंधित खबरें
-
कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व पीली, सफेद धातु के आभूषण बरामद।सार्थक संवाददा
-
सार्थक संवाददाता लखनऊ थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा सफेद धातु की लूटी गयी चैन को बरामद करते हुए
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्त
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त 01 अदद अवै