बंद घरो की रैकी कर चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को कृष्णानगर पुलिस ने दबोचा
-
By Admin
Published - 21 May 2025 6 views
कब्जे से चोरी की ज्वैलरी, नगदी, तीन मोबाइल फोन व एक स्कूटी बरामद
सार्थक संवाददाता लखनऊ
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर के नेतृत्व में गठित थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा घरों की रैकी कर चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को बुधवार के दिन हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।तेरह मई को शरद जैन पुत्र स्व० रामनिवास जैन निवासी A-2 सिन्धु नगर कानपुर रोड लखनऊ की तहरीरी सूचना पर थाना कृष्णानगर लखनऊ पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके मकान की दीवाल फांद कर अंदर रखे प्यून संतोष का फोन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया। मुकदमा उपरोक्त के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दो टीमें गठित की गयी। जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, सीडीआर अवलोकन, ग्राउण्ड सूचना की सहायता से घटना में संलिप्त तीन शातिर अभियुक्तों को कनौसी पुलिया से डीआरएम पुलिया कि ओर जाने वाली रोड से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया वह सभी आपस में मित्र हैं एक दूसरे के परिचित हैं। अभि० सचिन कुछ वर्ष पूर्व वादी मुकदमा के घर में साफ सफाई का कार्य करता था, जिसे घर के बार में पूर्ण जानकारी थी वह अपने साथियों के साथ ग्यारह मई को रैकी कर घर में चोरी की थी और बरामद हुये समान को आपस में बांट लिया था। अपने साथी अल्ताफ एवं नुरुद्दीन उर्फ समीर के साथ ग्यारह मई को सिंधु नगर में एक मकान की दीवार फांदकर चोरी की थी चोरी में गहने व कैश 10000/- रुपये व मोबाईल तथा डेबिट कार्ड मिले थे। प्राप्त रूपयों को हम सभी ने आपस में बराबर-2 बांट लिया था।
सम्बंधित खबरें
-
कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व पीली, सफेद धातु के आभूषण बरामद।सार्थक संवाददा
-
सार्थक संवाददाता लखनऊ थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा सफेद धातु की लूटी गयी चैन को बरामद करते हुए
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्त
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त 01 अदद अवै