आजाद नगर कालोनी की सड़कों पर बिना बरसात भरा गंदा पानी लोगो को निकलना मुश्किल-संचारी रोगों के फैलने का खतरा
-
By Admin
Published - 21 May 2025 144 views
पार्षद राम नरेश ने पांच सौ मीटर पक्के नाले के निर्माण हेतु लगाई विधायक ,महापौर व नगर आयुक्त से गुहार
सार्थक संवाददाता लखनऊ
राजधानी लखनऊ के वार्ड सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड 18 आजाद नगर कालोनी में पक्की सड़क नाली है परंतु घरों का पानी पक्की सड़कों पर 24 घंटे बिना बारिश के ही भरा रहता है बच्चे स्कूल नहीं जा पाते बूढ़े अस्पताल नहीं जा पाते है।
लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है घरों में लोग बीमार रहते है भोजन करते समय दुर्गंध आती है करीब एक हजार घर इस समस्या से पीड़ित और ग्रसित है इसके साथ ही इस भीषण गर्मी में इस गंदे पानी के जल भराव से संचारी रोगों के फैलाने का खतरा भी बना हुआ है। बुधवार को यहां से पार्षद एडवोकेट राम नरेश रावत ने बस्ती के लोगों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर यंहा के निवासियों का दर्द समझा।
लोगों के आंखों में आंसू के साथ एक उम्मीद भी है कि सभी लोगों के सहयोग से सरकार से नाला स्वीकृत हो जाये जिससे यंहा के निवासियों की समस्या का निदान हो सके। पार्षद द्वारा इस संबंध में सरोजनीनगर विधायक, महापौर लखनऊ व नगर आयुक्त लखनऊ को इस समस्या से लिखित रूप से अवगत कराते हुये निवेदन किया गया कि उनके इस वार्ड में जलनिकास के लिए आजाद नगर कालोनी में मंगल पांडे पार्क से अमर नाथ यादव के घर होकर सुखरानी क्लीनिक नाले तक सीसी नाला का बजट देकर नाला नाला निर्माण कराया जाये जिससे इस वार्ड की जनता को इस समस्या से मुक्ति मिल सके।
सम्बंधित खबरें
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्त
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त 01 अदद अवै
-
सार्थक संवाददाता लखनऊ राजधानी लखनऊ के थाना सरोजिनी नगर पुलिस को घरों में घुसकर चोरी करने वाले च