तहसील सदर में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
-
By Admin
Published - 03 May 2025 14 views
सोमेन्द्र नाथ शुक्ल
सार्थक संवाददाता उन्नाव
माह में प्रथम शनिवार को आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ उनके द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर, उन्नाव में मण्डलायुक्त द्वारा राजस्व विभाग की 114, पुलिस विभाग की 32, विकास विभाग की 13 सहित अन्य विभागों की 20 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 179 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा की छात्राओं द्वारा मण्डलायुक्त को पेंटिग भेट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लें और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें ताकि शिकायत कर्ता को बार-बार कलेक्ट्रेट, तहसील एवं थानों के चक्कर न लगाना पडे़। उन्होने सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए जाने के अभियान के संबंध में जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि चकरोड, नाली, चरागाह आदि सरकारी सुरक्षित भूमि से अवैध कब्जा खाली कराने का पावर एसडीएम को है। इसलिए समस्त उप जिलाधिकारी गण राजस्व संहिता की धारा-67 करने की गलत प्रवृत्ति को बदलें तथा मौके पर जाकर जमीन को वास्तविक रूप से खाली कराएं। उन्होने कहा कि जनपद उन्नाव लखनऊ के निकट है, यहां की जमीन काफी कीमती है। इसलिए जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग को प्रतिबन्धित किया जाए। उन्होने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि पुलिस से संबंधित जनसामान्य की ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण थाना समाधान दिवस में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का पोस्टमॉर्टम कर उन्हे उलझाए रखना ठीक नही है। शिकायतकर्ता को गम्भीरता से सुनें तथा गुण-दोष के आधार पर निस्तारण करें। उन्होने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज टैक्नोलॉजी के दौर में जमीन से रिश्ता न तोड़े, बल्कि मौके पर जाकर पुष्टि करनी पड़े तो अवश्य जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुशील कुमार गोंड, सहायक कलेक्टर शौर्य अरोडा, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरिनंदन प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी, सीओ सदर सोनम सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक रामदेव निषाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, उप निदेशक कृषि रवि चन्द्र प्रकाश, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
सोमेन्द्र नाथ शुक्ल सार्थक संवाददाता उन्नाव माह में प्रथम शनिवार को आयोजित तहसील सम्
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना आसीवन पुलिस द्वारा गैर-इरादतन हत्या के तीन वांछित अभियुक्तो
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना अजगैन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय एक अवैध तमंचा 12 बोर व
-
सार्थक संवाददाता उन्नावमाह के प्रथम शनिवार को तहसील सफीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर
-
सार्थक संवाददाता लखनऊ राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती 28 अप्रैल को महिला के साथ
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन हेतु शादी-विवाह प